
Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कई वीडियो वायरल (viral video) होते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो चलती ट्रेन और कार के बीच टक्कर (collision between train and car) का है। कमजोर दिल वालों को वीडियो विचलित कर सकता है। वीडियो में देख सकते है कि कैसे 1 सेकेंड में मौत (death in 1 second) आ सकती है। लेकिन “कहते है ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” चलती ट्रेन में एक तेज रफ्तार कार घुस जाती है और किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंचती है।
एक्सीडेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वीडियो एक ट्रेन एक्सीडेंट का है।
वैसे तो आपने ऐसे वीडियो पहले देखे होंगे जिसमें ट्रैक पर खड़े कार और ट्रेन की टक्कर दिखती है, लेकिन अभी वायरल हो रहा ये वीडियो थोड़ा अलग है। इसमें एक चलती ट्रेन के अंदर कार ने टक्कर मार दी। कार ट्रेन को तोड़कर अंदर आ घुसी। जिस समय ये हादसा हुआ, उस दौरान वहां कुछ लोग भी बैठे थे। ट्रेन में एक शख्स को देखकर आप किस्मत का धनी भी कह सकते हैं। मात्र एक सेकंड की देरी और शख्स की मौत निश्चित थी। यहां देेखें वीडियो…
View this post on Instagram
किस्मत हो तो ऐसी
वायरल वीडियो में ट्रेन में आराम से बैठे लोग नजर आए। सभी आम दिनों की तरह अपना काम कर रहे थे। ट्रेन भी चल रही थी। लेकिन इसी दौरान एक शख्स के चिल्लाने की आवाज आई। उसने जैसे ही पीछे देखा, तुरंत वहां से उठ भागा। उसके भागने और ट्रेन से कार की टक्कर में एक सेकंड का ही वक्त लगा होगा। अगर शख्स नहीं उठता तो कार उसे कुचलती हुई अंदर की तरफ आ घुसती, लेकिन समय के साथ शख्स ने अपनी जान बचा ली।
लोगों का आ रहा रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही कई लोगों ने इसपर रियेक्ट किया। इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही कई ने इसपर कमेंट किया। एक शख्स ने लिखा कि भगवान की कृपा से ही शख्स की जान बची है। वहीं एक ने कमेंट किया कि बुजुर्ग शख्स के सेंस की दाद देनी चाहिए। वीडियो में बगल में बैठी महिला की तरफ भी लोगों का ध्यान गया। कई ने उसके हालचाल की भी चर्चा की।
News Source:https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/speed-car-hits-running-train-cctv-footage-viral-sankri-4518715.html