इन शातिर महिलाओं ने वृद्ध महिला के बैग को ब्लेड से काटकर उड़ाए थे रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • विजय सावरकर, मुलताई
    मुलताई पुलिस ने बाजार में एक वृद्ध महिला का बैग ब्लेड के माध्यम से कटिंग कर रुपयों की चोरी करने वाली दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे फरियादिया की पासबुक, आधार कार्ड व 2500 रुपये नकद और एक ब्लेड जप्त की गई है।

    टीआई सुनील लाटा ने बताया कि 6 अप्रैल 2022 को गयाबाई पति गोविन्दराव बारस्कर उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम सावंगी थाना मुलताई द्वारा रिपोर्ट की गई कि सुबह करीबन 10 बजे वह बेटे सुनील के साथ स्टेट बैंक मुलताई पैसा निकालने के लिये आयी थी। मैंने बैंक के अन्दर जाकर बैंक से रुपए निकाले। बैंक में काफी भीड़ थी।

    बैंक से पैसे निकालकर जब मैं बाहर निकली उस समय कुछ महिलाएं मेरे आजू-बाजू में थी जो मुझ पर नजर रखे हुये थी। उसके बाद मैं चूड़ी की दुकान पर चूड़ी लेने गई। जब मैंने अपना बैग देखा तो बैग बाजू से ब्लेड से कटा हुआ था। जिसमें रखे नगदी 10000 रुपये, आधार कार्ड नहीं थे। किसी अज्ञात महिला द्वारा मेरे बैग को ब्लेड से काटकर बैग में रखे रुपये, आधार कार्ड चोरी कर ले गए है।

    उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सूचना मिली कि संदिग्ध महिलायें बाजार में घूम रही हैं। इस पर कलाबाई पति राजू नाथ उम्र 31 साल निवासी बोरदी इछावर जिला सिहोर और आरती बाई पति महेश नाथ उम्र 30 वर्ष निवासी हरुखेडी कालापीपल से पूछताछ की गई।

    दोनों महिलाओं ने पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से 2500 रूपये नगद, फरियादिया की बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति तथा एक ब्लेड जब्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment