सरकारी आईटीआईबबैतूल में 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यहां पीथमपुर और बैतूल की कम्पनियां कर्मचारियों की भर्ती के लिए आ रही हैं। ऐसे में आपने यदि कुछ विशेष ट्रेडों में आईटीआई की है तो यहां नौकरी हासिल कर सकते हैं।
आईटीआई के प्राचार्य डीएम सिंह ने बताया के इस ड्राइव में वोल्वो एंड आयशर व्हीकल लिमिटेड पीथमपुर, टीएसडी कार्पाेरेशन लिमिटेड भोपाल विभिन्न पदों की भर्ती हेतु अभ्यर्थी चयन के लिए बैतूल आएंगी।
प्लेसमेन्ट ड्राइव में आईटीआई पास उम्मीदवार जिन्होंने फिटर, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, कोपा आदि ट्रेडों से आईटीआई पास की हो, ऐसे युवक एवं युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं।