Ward Reservation : बैतूल जिले की सभी 10 जनपद पंचायतों के अध्यक्षों और सदस्यों के आरक्षण की यह रही स्थिति, देखें विस्तृत सूची…

• उत्तम मालवीय, बैतूल
Panchayat election : मध्य प्रदेश राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 एवं मध्य प्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत, सदस्य जनपद पंचायत, अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार 25 मई को संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें… ZP ward reservation : बैतूल जिला पंचायत के 23 में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, 9 वार्ड अनारक्षित, देखें कहां, कौन लड़ सकते हैं चुनाव

आरक्षण से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही जिला पंचायत कार्यालय बैतूल में संपादित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमनबीर सिंह बैंस द्वारा निर्वाचन नियम 1995 के नियम 5 के तहत जिले की 10 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण कार्य को संपन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को अधिकृत किया गया था। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। आरक्षण के बाद जिले की सभी 10 जनपद पंचायतों में अध्यक्षों और सदस्यों की स्थिति इस तरह है….

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment