आमला में प्रभातफेरी निकालकर लोगों को किया जागरूक

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अफसर जावेद खान के नेतृत्व में विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज आमला में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अतुलराज भलावी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 नानसिंग ताहड़, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 रीना पिपलिया, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू, अनिल पाठक, मोहम्मद शफी खान, मधुकर महाजन, रवि देशमुख, राजेंद्र उपाध्याय, रोशन बेले, बृजेश सोनी, यशपाल ठाकुर एवं अन्य अधिवक्ता, कोर्ट स्टाफ व पुलिस कर्मचारियों ने हाथों में विधिक साक्षरता की तख्तियां लिए हुए प्रभातफेरी निकली। इन सभी ने शहर में भ्रमण किया और लोगों को नालसा एवं सालसा के उद्देश्य से अवगत कराया। लोक अदालत में अधिकतम प्रकरण आपसी सहमति से निपटाने की समझाइश दी। सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निदेश अनुसार लोगों को जागरूक किया। शीघ्र व सुलभ न्याय मिल सके, इस हेतु न्यायाधीश शहर में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वकील और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment