• अंकित सूर्यवंशी, आमला
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं गिरफ्तारी/स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस थाना आमला, मुलताई एवं बोरदेही द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आमला में रात्रि में कॉम्बिंग गस्त की गई।
गस्त के दौरान धरपकड़ अभियान चलाकर आमला न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्टों की तामिली की गई। इस दौरान कुल 6 गिरफ्तारी वारण्टियों एवं 1 स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय आमला में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारण्टियों में धरमदास पिता मंगल बघवाड़, टिल्लू उर्फ रितेश पिता पारधी उइके वार्ड 9 आमला, प्रदीप पिता सुभाष पोहाल रेल्वे पटरी के पास आमला, कमलेश पिता जोगी यादव बरसाली, संजय पिता हरीराम सातनकर कनौजिया, मोनू पिता कैलाश राव बागंद्रे जम्बाड़ा है।
स्थायी वारण्टी संजू उर्फ चंदू उइके सेमरिया जोगी है। उक्त वारण्टियों को न्यायालय पेश करने पर न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने से उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के आपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा है।