• अंकित सूर्यवंशी, आमला
जब से जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर चुनाव का आगाज हुआ है तब से यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को आ रहा था। बीजेपी से दोनों प्रत्याशी मैदान में उतरीं थीं। जिसमें ग्राम बोरी खुर्द से भाजपा के कद्दावर नेता की पत्नी देवकी यादव तथा ग्राम लालावाड़ी के भाजपा नेता रामपाल मोडक की पत्नी हेमरती मोडक चुनाव मैदान में थीं।
तीसरे प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजराज बेडरे की पुत्रवधू प्रियंका बेडरे चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही थी। एक तरफ पवार समाज से प्रियंका बेडरे अपने को वजनदार मान रही थी। वहीं दूसरी ओर कुनबी समाज से हेमवती मोडक अपना भाग्य आजमा रही थी।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में कुनबी समाज बहुतायत रूप में है। इसके बाद पवार समाज भी 8-10 गांव में बहुतायत रूप से है। दूसरी ओर देखा जाए तो यादव समाज मात्र 3 से 4 गांव में सिमटा हुआ है। इसके बावजूद देवकी हरी यादव ने सभी समाज से सहयोग लेकर एक बड़ी जीत दर्ज की।
उनके समर्थकों का दावा था कि यहां कोई जातिवाद नहीं चला। यहां पर सिर्फ चेहरा सेवा समर्पण ही काम आया। लंबी रस्साकशी के बाद कल 15 जुलाई को जीत का प्रमाण पत्र देवकी हरी यादव को ही मिला। जिसमें एक बड़े अंतर से उनकी जीत हुई। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें… Road Block : रविवार को कॉलेज चौक से केशर बाग तक रहेगा नो व्हीकल जोन, इस परिवर्तित मार्ग से होगी आवाजाही