आखरी दिन उलटफेर : विकास वार्ड से आनंद प्रजापति बने बीजेपी प्रत्याशी, पहले इंदी अहलूवालिया को दी थी टिकट

• उत्तम मालवीय, बैतूल
जैसी उम्मीद थी आखिरकार वैसा ही हुआ है। बीजेपी को बैतूल के विकास वार्ड से अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा। नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को विकास वार्ड से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति को भाजपा ने उम्मीदवार बना दिया है। अंतिम सूची जारी होने तक श्री प्रजापति को किसी भी वार्ड से उम्मीदवार न बनाए जाने को लेकर भाजपा की राजनीति गर्मा गई थी।

इस वार्ड से भाजपा ने पहले इंदरजीत सिंह अहलूवालिया (इंदी) को टिकट दी थी। इधर श्री प्रजापति को किसी भी वार्ड से टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थक खासे नाराज थे। भाजपा संगठन को इस बात की भनक लगी तो बुधवार बी फार्म जमा करने के पहले पार्टी द्वारा निर्णय लिया जाकर अहलुवालिया के स्थान पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति को उम्मीदवार बनाकर उनके नाम का बीफार्म जमा कर दिया है। आनंद को उम्मीदवार बनाए जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें… Nagar palika chunav : बीजेपी ने घोषित किए पार्षद प्रत्याशी, देखें किसे कहां बनाया प्रत्याशी, कुछ वार्डों के प्रत्याशी घोषित होना बाकी

उल्लेखनीय है कि आनंद प्रजापति विवेकानंद वार्ड से लगातार पार्षद का चुनाव जीतते आ रहे हैं। पार्षद रहते हुए वे नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी सफर तय कर चुके हैं। इस मर्तबा उनका नाम सूची में न आने से कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन भाजपा ने रणनीति के तहत उनके अनुभव को देखते हुए विकास वार्ड से आखिर उन्हें उम्मीदवार बनाकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं।

यह भी पढ़ें… Shahpur ke congress pratyashi : कांग्रेस ने शाहपुर नगर परिषद के सभी वार्ड प्रत्याशियों की की घोषणा, देखें सूची

श्री प्रजापति को उम्मीदवार बनाने से कार्यकर्ता खुश हैं। यदि वे विकास वार्ड से जीत हासिल करते हैं तो सर्वाधिक मर्तबा जीतकर नपा में पहुंचने वाले एकलौते पार्षद होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले नपा चुनाव में वे निर्विरोध पार्षद चुने गए थे।

यह भी पढ़ें… Betul bajar ke congress pratyashi : कांग्रेस ने बैतूल बाजार नगर परिषद के प्रत्याशी भी किए घोषित, देखें किन्हें मिला मौका

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment