बैतूल के आमला नगर में आधी रात को मोक्षधाम में तांत्रिक पूजा और कर्मकांड चल रहा था। इसी बीच गश्त पर निकली एयरफोर्स की पुलिस वहाँ पहुंच गई। इन लोगों को वहां संदिग्ध अवस्था में देख एयरफोर्स पुलिस ने इन्हें आमला सिविल पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने इन पर धारा 151 की कार्यवाही की और कोर्ट में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से नगर के मोक्षधाम में अज्ञात लोगों द्वारा जादू टोना किया जा रहा है। कल भी आधी रात को पाँच लोग गोला बनाकर पूजा कर जादू टोना कर रहे थे। इसी बीच गश्त पर निकली वायुसेना पुलिस वहां पहुँच गई।
मोक्षधाम में पाँच लोगों को जादू टोना करते देख एयरफोर्स पुलिस ने पकड़ा और रात्रि में ही आमला पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पाँचों लोगों पर शांति भंग करने का केस दर्ज कर विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी सन्तोष पन्द्रे ने बताया कि मोक्षधाम में पाँच लोगों द्वारा पूजा पाठ करने की शिकायत मिलने पर पाँचों आरोपियों पर धारा 151 की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।