आठनेर (betul update)। नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड से बैतूल मार्ग पर सौंदर्यीकरण के तहत सड़क निर्माण कार्य शुरू है। ठेकेदार राधेश्याम अग्रवाल के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर नगर परिषद के उपयंत्री ने यह कार्य रुकवा दिया है।
विगत 15 जुलाई को वार्डवासियों ने मामले की शिकायत की थी। इस पर विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि गुणवत्ताहीन सीमेंट कांक्रीट सड़क बनाई जा रही थी।
विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर ने इसकी शिकायत उपयंत्री से की। कार्य स्थल पर पहुंचे नप उपयंत्री को भी कार्य में गुणवत्ता नहीं दिखाई दी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और ठेकेदार को कार्य बंद करने निर्देश दिए।
गुणवत्ता से कार्य करने निर्देश दिए
नप क्षेत्र में बैतूल रोड पर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू है। विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर जांच करेंगे।
पंकज जैन, उपयंत्री, नप, आठनेरठेकेदार नहीं कर रहा गुणवत्ता से कार्य
नप द्वारा स्वीकृत कार्य ठेकेदार गुणवत्ता से नहीं कर रहे हैं। हम विधायक निलय डागा के साथ कलेक्टर को शिकायत करेंगे।
तरूण मानकर, विधायक प्रतिनिधि, नगर परिषद आठनेर
• यह खबर आपने लोकप्रिय समाचार वेबसाइट https://www.betulupdate.com/ पर पढ़ी।