बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम सूखाढाना में मुख्य मार्ग पर स्थित एक आटो पार्ट्स की दुकान में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी। इससे दुकान संचालक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। संचालक द्वारा इसकी शिकायत सारणी थाना में की गई है।
यह भी पढ़ें… सनसनीखेज मामला: प्रेमी जोड़े ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत
दुकान संचालक सोनू आरसे के अनुसार उनकी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इसके अलावा वे अगरबत्ती या दीपक वगैरह भी दुकान में नहीं लगाते हैं। इससे खुद ही आग लगना संभव नहीं है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी के द्वारा जानबूझकर उनकी दुकान में आग लगाई गई है। आगजनी की इस घटना में उन्हें 15 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपी पर कार्यवाही करने और उन्हें हुए नुकसान का हर्जाना दिलाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें… शादी के बाद धूं-धूं कर जल उठा टैंट, खाक हुईं दो मोटर साइकिलें, महिला झुलसी