बैतूल। कोरोना के नए मरीजों के मामले में आज थोडी राहत मिली है। आज 91 नए मरीज मिले हैं जबकि 103 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे कुल मरीजों की संख्या भी घटी है। कल जिले में 680 मरीज थे जो आज कम होकर 668 बच गए हैं। कोरोना के मरीजों में कमी से लोगों ने राहत महसूस की है।
यह भी पढ़ें… विधायक डागा बोले- हटाया जाएं वाहनों के प्रवेश से प्रतिबंध