आज जीते तो क्या और हारे तो… पढ़ें मशहूर क्रिकेट समीक्षक दीपक सलूजा का विश्लेषण


आज का मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच साबित होगा। यह मैच भारत को प्रतियोगिता में बनाकर रखेगा अन्यथा भारत की इस वर्ल्ड कप में संभावना लगभग खत्म ही हो जाएगी। वैसे पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर हमारी राह आसान जरुर की है, लेकिन भगवान भरोसे कम और मेहनत पर विश्वास करते हुए हर हाल में आज का मैच जीतना जरुरी होगा। हमारा विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कतई अच्छा नहीं है। हम सभी आईसीसी इवेंट्स में आज तक बस 2 बार ही न्यूजीलैंड को हरा पाए हैं परंतु जैसे पाकिस्तान का भाग्य पलटा, वैसे आज हमारा भी पलट सकता है। हम भी जीत सकते हैं, बशर्ते टॉस हमारे फेवर में आए क्योंकि टॉर्गेट का पीछा करना दुबई में आसान है। ओस का दूसरी पारी में अहम रोल है। पूरे देश की निगाह और उम्मीद कोहली ब्रिगेड से है और पूरा भरोसा भी कि आज टीम इंडिया जीत का तोहफा पूरे देश को देगी।

  • दीपक सलूजा, बैतूल
  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment