आचार संहिता में हुआ पानी के टैंकर का 2 लाख से अधिक का भुगतान, कीमत और गुणवत्ता पर भी उठ रहे सवाल

▪️ निखिल सोनी, आठनेर
नगर परिषद आठनेर (nagar parishad athner) द्वारा कुछ महीने पूर्व पानी का टैंकर खरीदा (purchase of tanker) गया था। इस पर पार्षदों ने आपत्ति जताई (Councilors objected) थी। अब आचार संहिता का फायदा उठाकर सीएमओ और नप अध्यक्ष द्वारा पानी टैंकर खरीदी का 2 लाख रुपए से अधिक का भुगतान किए जाने (payment in the code of conduct) का मामला सामने आया है। इस भुगतान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे नियम विरूद्ध (against the rules) बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह टैंकर भोपाल की देवनारायण इंडस्ट्रीज से खरीदा गया था। पार्षदों ने इस पर आपत्ति उठाई थी। इसी के चलते इसका अभी भुगतान नहीं हुआ था। इसी बीच 2 सितंबर को चुनाव आचार संहिता लग गई। इसके तुरंत बाद 5 सितंबर को भुगतान कर दिया गया। उक्त विषय की पुष्टि स्वयं सीएमओ दिनेश तिवारी द्वारा भी की गई है। जबकि जानकारों का कहना है कि आचार संहिता में भुगतान पर रोक भी लगाई गई थी। अध्यक्ष पद से हट गए हैं, फिर भुगतान की प्रक्रिया कैसे हो गई।

सीएमओ के बताए जा रहे परिचित

भोपाल की देवनारायण इंडस्ट्रीज को पानी टैंकर खरीदी का भुगतान किया किया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि संबंधित वेंडर सीएमओ के परिचित में है। यही कारण है कि इसकी खरीदी और भुगतान पर नगरवासी सवाल उठा रहे हैं।

  1. Read Also : MLA’s sword fighting : जब हाथों में तलवार लेकर तेजी से चलाने लगे विधायक निलय डागा, देख कर हर कोई रह गया दंग; डागा हाउस पर महाराजा का ऐतिहासिक स्वागत

टैंकर की क्वालिटी पर उठे सवाल

नप आठनेर में पानी का टैंकर खरीदने परिषद की ओर से जल्दबाजी में लिए गए फैसले का खामियाजा नगर की जनता को भुगतना होगा। बताया जाता है कि टैंकर की क्वालिटी बेहद खराब दिख रही है। टैंकर के दोनों पहिए एवं उसकी सामग्री अत्यंत घटिया किस्म की देखने से ही समझ आ रही है।

कीमत भी बाजार से काफी ज्यादा

नगर परिषद सूत्रों के अनुसार यह टैंकर 2 लाख, 40 हजार रुपये में लिया गया है। इसके विपरीत स्थानीय स्तर पर ही एक से डेढ़ लाख रुपये की लागत में इससे बेहतर टैंकर बना कर देने के लिए कारखाना संचालक तैयार है। इतनी ही लागत में वे टैंकर बेचते हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर खरीदी होती तो परिषद को फायदा होता।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोई नई खरीदी नहीं हो सकती। लेकिन, पूर्व में यदि कोई खरीदी की गई है तो उसका भुगतान किया जा सकता है। यह नियम विरूद्ध नहीं है।
दिनेश तिवारी, सीएमओ, नगर परिषद, आठनेर

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News