fierce fire : आग ने फिर एक किसान को किया बर्बाद, आठ एकड़ की फसल खाक इतनी भयंकर थी आग कि दमकल भी नहीं पा सकी काबू

• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले में आग लगने की घटनाओं से किसानों की महीनों की मेहनत पल भर में खाक होने का सिलसिला लगातार जारी है। बैतूल के समीप स्थित ग्राम सेहरा में शुक्रवार को फिर एक किसान को आग ने पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंची दमकल भी उस पर काबू नहीं पा पाई और सभी अपनी आंखों के सामने फसल जलती देखने को मजबूर हो गए।

नीचे दी गई इस लिंक पर क्लिक करके देखें आग के तांडव का वीडियो…👇👇👇

https://youtube.com/shorts/8jD-nkq1Jlg?feature=share

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेहरा में राजू पिता श्यामराव हारोडे के खेत में गेहूं की फसल की कटाई करके रखी हुई थी। पूरे 8 एकड़ की फसल की खराई लगी थी। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात कारणों से इस खराई में आग लग गई। इससे देखते ही देखते पूरी फसल धूं-धूं कर जल गई।

Fire : वीडियो में देखें आग का तांडव, 60 से 70 एकड़ क्षेत्र में किया सब कुछ खाक; चारा, पाइप और लकड़ी जली

ऐसा नहीं है कि आग को बुझाने कोई प्रयास नहीं किए गए। प्रयास किए भी गए और दमकल भी बुलाई गई। दमकल मौके पर पहुंची भी और उसने आग पर काबू पाने के प्रयास भी किए। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर पूरी फसल खाक कर चुकी थी। इस घटना में किसान को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा था। फसल को लेकर किसान और पूरे परिवार ने जो उम्मीदें बांधी थीं, वे सब भी एक पल में खत्म हो गईं।

Fire : किसान ने दिन में कटवाई 13 एकड़ खेत की गेहूं और चना की फसल, रात में लग गई आग, हुई खाक, लाखों का नुकसान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment