• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले में आग लगने की घटनाओं से किसानों की महीनों की मेहनत पल भर में खाक होने का सिलसिला लगातार जारी है। बैतूल के समीप स्थित ग्राम सेहरा में शुक्रवार को फिर एक किसान को आग ने पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंची दमकल भी उस पर काबू नहीं पा पाई और सभी अपनी आंखों के सामने फसल जलती देखने को मजबूर हो गए।
नीचे दी गई इस लिंक पर क्लिक करके देखें आग के तांडव का वीडियो…👇👇👇
https://youtube.com/shorts/8jD-nkq1Jlg?feature=share
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेहरा में राजू पिता श्यामराव हारोडे के खेत में गेहूं की फसल की कटाई करके रखी हुई थी। पूरे 8 एकड़ की फसल की खराई लगी थी। ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात कारणों से इस खराई में आग लग गई। इससे देखते ही देखते पूरी फसल धूं-धूं कर जल गई।
ऐसा नहीं है कि आग को बुझाने कोई प्रयास नहीं किए गए। प्रयास किए भी गए और दमकल भी बुलाई गई। दमकल मौके पर पहुंची भी और उसने आग पर काबू पाने के प्रयास भी किए। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर पूरी फसल खाक कर चुकी थी। इस घटना में किसान को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा था। फसल को लेकर किसान और पूरे परिवार ने जो उम्मीदें बांधी थीं, वे सब भी एक पल में खत्म हो गईं।