● नवील वर्मा, शाहपुर
यूँ तो गर्मी शुरू होने के बाद से ही जिले में रोजाना आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र में सोमवार को आग का भारी तांडव देखने को मिल रहा है। यहां एक गांव से लगी आग दूसरे गांव तक पहुंच गई है। इस बीच लोग अपनी फसलों को बचाने अपनी जान की बाजी लगाकर आग बुझाने की मशक्कत करते रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर के कुंडी गांव के जंगल से आग लगने की शुरुआत हुई। इस आग ने जंगल में पड़े सूखे पत्ते, झाड़ियों और घास पूस के कारण तेजी से विकराल रूप ले लिया। इस बीच तेज हवा से यह उतनी ही तेजी से फैलती भी चली गई। देखते ही देखते यह 2 किलोमीटर दूर बांकाखोदरी गांव तक पहुंच गई। दोनों ही गांवों से थोड़ी दूर तक आग पहुंच चुकी थी।
इधर आग लगने पर लोगों ने अपनी फसल और मकान बचाने के लिए आग बुझाने की कोशिश भी चालू कर दी। लोग अपनी जान पर खेलकर खुद ही आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। कोई गुंडी से पानी डाल रहा था तो कोई बाल्टी से तो कोई पत्तों की झाड़ू ठोक ठोक कर आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। ग्रामीणों द्वारा 5 ट्रैक्टर भी आग बुझाने के लिए लगा दिए गए हैं।
दमकल और पुलिस को भी सूचना दी गई। शाहपुर की दमकल में कोई खराबी होने से घोड़ाडोंगरी से दमकल पहुंची। आग का विकराल रूप देखकर सारणी से भी दमकल भिजवाई गई है। दोनों दमकल और ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बैतूल से भी दमकल बुलवाने की तैयारी थी, लेकिन आग पर कुछ हद तक काबू पा लिए जाने से फिर नहीं बुलाई जा रही है।