पवित्र नगरी में श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव पूरे भक्ति भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीते दो वर्षों से कोरोना काल के चलते हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए थे। इस वर्ष यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
शनिवार सुबह से ही ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित चिंतेश्वर शिव मंदिर परिसर में विराजित हनुमानजी की प्रतिमा को सिंदूर का चोला चढ़ाने और पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी। सरोवर के तट पर स्थित सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे। साथ ही बड़े हनुमान मंदिर में भी अल सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंच कर हनुमानजी की पूजा अर्चना की।
हनुमान जन्मोत्सव पर दोपहर में जहां श्रीराम सेना और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने जयकारों के साथ नगर भ्रमण किया।चौक चौराहों पर दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने अखाड़े के करतबों का का प्रदर्शन किया। वहीं शाम में बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के तत्वाधान में बजरंग दल चौक से शोभा यात्रा निकली।
विधायक सुखदेव पांसे, भाजपा नेता अशोक पांसे, मनीष माथनकर बजरंग दल के गगन साहू, गणेश साहू, ऋषि साहू, गजनी साहू, सचिन विश्वकर्मा सहित अन्य बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी की झांकी की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया।
बाजे गाजे के साथ बजरंग दल चौक से निकली यात्रा में राम दरबार की आकर्षक झांकी के साथ 11 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा, अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की झांकी, अमरनाथ यात्रा और केवट द्वारा श्रीराम जी को गंगा पार कराने की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी। यात्रा में जय श्रीराम,जयश्री हनुमान के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।