अब बैतूल में भी दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बैतूल जिले में आने वाले सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया है। यह आदेश गर्मी के मौसम में तेजी से बढ़ते तापमान के कारण जारी किया गया है।

    ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अभी दोपहर 12 बजे के पश्चात स्कूल में अध्यापन कार्य होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अध्यापन का समय प्रातः 7.30 से दोपहर 12 बजे के तक रखा जाना नियत किया गया है। परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। 

    उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पालकों द्वारा स्कूलों का समय बदले जाने की लगातार मांग उठ रही थी। स्कूलों का समय बदले जाने से अब बच्चों को राहत मिल सकेगी। डीपीसी सुबोध शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। सभी स्कूलों को भी इस बारे में सूचित कर यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

    संघ ने भी सौंपा था ज्ञापन

    मंगलवार को मप्र शिक्षक संघ द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय बदलने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त बैतूल को ज्ञापन सौंपा था। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि भीषण ग्रीष्म कालीन संकट को दृष्टिगत रखते हुए शालाओं के संचालन का समय प्रात: काल किया जाना चाहिए। जिला सचिव नरेन्द्र राठौर ने कहा कि आदिवासी व दूरस्थ अंचल की शालाओं में पेयजल संकट विद्यमान हो चुका है और तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिला सहसचिव धन्नजय धाड़से ने कहा कि गर्मी के कारण विद्यार्थियों के बीमार होने की संभावना बढती जा रही है। जिला कार्यक्रम प्रभारी बीआर ठाकरे ने कहा कि अन्य जिलों की भांति बैतूल जिले में भी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात:काल किया जाना चाहिए। इस अवसर पर दिनेश साहू, साजन तावड़े, भावेश राठौर, श्री बोरवंशी, श्री शाक्य दुर्गेश मालवी, राजेश दीक्षित आदि मौजूद थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment