समाज कल्याण साख सहकारी समिति मर्यादित शाखा बडोरा बैतूल के तत्वावधान में प्राथमिक शाला रैय्यतवाड़ी (चूनालोहमा) में नन्हे-मुन्ने बच्चों को गर्म स्वेटर एवं बुजुर्ग महिला-पुरुषों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण साख सहकारी समिति के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बतरा, संचालक अशोक कुमार मदान, हरिओम सतीजा, शाखा प्रबंधक देव कुमार सोलंकी, नरसिंहराव पंडागरे, प्रबंधक पिंकी निरापुरे एवं माध्य शाला सिमोरी से ममता गौहर, प्राथमिक शाला कोल्हूढाना से प्रेमलता गाड़गे शाला स्टाफ राधा सेन एवं काल्यासिंग उइके उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें… स्वेटर पाकर गरीब बच्चों के चेहरों पर नजर आई खुशियों की गर्मी
कार्यक्रम में कश्मीरी लाल बत्रा ने कहा कि अधिक ठंड जिस प्रकार शरीर के लिए घातक होती है, उसी प्रकार घमंड भी जीवन के लिए घातक होता है। हमें अच्छे जीवन के लिये दोनों से बचना चाहिए। मैंने छोटे-छोटे बच्चों को ग्रामों में शरीर पर फटे कपडों के देखा है, जो ठंड में ठिठुर रहे थे। इनकी परेशानी हमसे देखी नहीं गई, इसलिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मंच संचालन मनोज आर्य ने किया। शिक्षिका राधा सेन ने गर्म कपड़े वितरण पर समिति का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें… स्वच्छता रक्षकों का हुआ सम्मान तो हो उठे अभिभूत, छलक पड़ी खुशी