◼️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
जिले भर में हो रही जोरदार बारिश से ग्राम पंचायतों में कराए गए घटिया निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की आए दिन परतें खुलती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले पहली बारिश में ही ग्राम पंचायत शीतलझिरी के अंतर्गत चेक डैम फूट गया था। जिसकी जांच करने स्वयं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे। हालांकि यह मामला शाहपुर ब्लॉक का था। अब घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में भी दो अर्दन चेक डैम फूटने का मामला सामने आया है।
यहां ग्राम पंचायत सूखाढाना के अंतर्गत आने वाले बिसलदेही ग्राम में दशन पिता रामप्रसाद के खेत के पास अर्दन 14 लाख, 65 हजार की लागत से और भंगी पिता पंचू के खेत के पास 14 लाख, 45 हजार रुपए की लागत से अर्दन चेक डैम का निर्माण किया गया था। यह चेक डैम पहली बारिश भी नहीं झेल पाए और बह गए। इसे लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है। उनका कहना है कि आरईएस विभाग द्वारा भी कोई मॉनीटरिंग नहीं की गई।
अब ग्रामीणों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से उम्मीद लगाई है कि पंचायत द्वारा किए गए इस घटिया कार्य की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएं। ताकि भविष्य में घटिया निर्माण कार्य किसी पंचायत द्वारा ना किया जाएं जो की पहली बारिश में ही धराशायी हो जाएं। इतना ही नहीं इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत बोल्डर चेक स्ट्रक्चर बनना था। देखें फूटे चेक डैम का वीडियो…
यह स्ट्रक्चर भी बने ही नहीं। जबकि इसकी लागत 65000 से 80000 रुपये तक बताई जा रही है। इसका निर्माण तो दर्शा दिया गया पर यह धरातल पर दिखाई ही नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा बोल्डर चेक स्ट्रक्चर का बोर्ड तक नहीं लगाया गया। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें… talab foota : गजब की गुणवत्ता, 44 लाख में बना था अमृत सरोवर, नहीं झेल पाया पहली बारिश भी और फूट गया