ब्रेकिंग : आठनेर के वार्ड क्रमांक 10 के भाजपा प्रत्याशी का निर्वाचन फार्म निरस्त, रिटर्निंग ऑफिसर ने की पुष्टि

• निखिल सोनी, आठनेर
आठनेर नगर परिषद चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित वार्ड क्रमांक 10 से प्रत्याशी विजय रामराव गायकवाड़ का फार्म रिटर्निंग अधिकारी लविणा घांघरे ने निरस्त कर दिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती घोघरे ने बताया कि अभ्यर्थी ने पहले वार्ड क्रमांक 5 से निर्वाचन शाखा में फार्म जमा कराया था। उसके बाद वार्ड नंबर 10 भवानी वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर फार्म जमा किया। रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती घांघरे ने गहन जांच पड़ताल करने के बाद उक्त अभ्यर्थी का वार्ड क्रमांक 10 से फार्म निरस्त कर दिया है।

भाजपा का बी फार्म किसके नाम होगा

भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी विजय गायकवाड़ के फार्म निरस्त होने के बाद अब भाजपा का बी फार्म किसके नाम आता है, इस बात पर भाजपा संगठन द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है। चर्चा है कि मनोज तुमाने और गोलू उमरे में एक प्रत्याशी का नाम तय कर सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News