पन्ना और कटनी जिले से गन्ना कटाई के लिए नरसिंहपुर कटनी चलने का कहकर 63 लोगों को कर्नाटक ले जा रहे ठेकेदार, ड्राइवर और क्लिनर के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इन मजदूरों को आज रात दामजीपुरा में ही ठहराया जा रहा है तथा कल वापस भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी। मोहदा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर अश्विन, क्लिनर हेमंत पिता अर्जुन निवासी जलगांव एवं ठेकेदार महादेव मुंडे निवासी लातूर महाराष्ट्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनके खिलाफ इच्छा के विरूद्ध श्रम करवाने (374), गलत तरीके से प्रतिबंधित करना (342), 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर श्रमिकों के हित में कार्य करने वाली संस्था जनसाहस के कार्यकर्ता भी दामजीपुरा पहुंचे और मजदूरों को वापस भिजवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार चर्चा कर व्यवस्था बनाने का प्रयास करते रहे। हालांकि अब जांच के सिलसिले में मजदूरों को आज रात दामजीपुरा में ही रूकवाया जा रहा है। इन्हें अब जांच-पड़ताल होने के बाद कल वापस भिजवाया जाएगा।