• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे (NH) पर स्थित बैतूल जिले के भौंरा ग्राम में सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बल के साथ प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। हाइवे के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि सुबह 10 बजे तहसीलदार एंटोनिया इक्का वानखेड़े के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला भौंरा पुलिस चौकी पहुंचा। इसके बाद पुलिस को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने पहुंचा। पहले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। इसके बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर प्रशासन ने खुद ही हटाने की कार्रवाई शुरू की।
प्रशासन द्वारा पूर्व में यहां छोटे-बड़े कुल 53 अतिक्रमण चिन्हित किए थे। इन सभी को पहले ही अतिक्रमण हटाने के नोटिस दे दिए गए थे। इसके बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो आज प्रशासन द्वारा खुद ही कार्रवाई की जा रही है।
इधर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होते ही हड़कंप मच गया और लोग फिर खुद ही अपने अतिक्रमण हटाते नजर आए। समाचार लिखे जाने तक 15 अतिक्रमण हटाए जा चुके थे। वहीं शेष अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है।