भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर दीवार चित्रकला (वॉल पेंटिग) प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें हिस्सा लेकर बच्चे अपना हुनर दिखाने के साथ ही पुरुस्कार भी हासिल कर सकते हैं।
जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी और प्रतियोगिता संयोजक श्रेणिक जैन ने बताया कि इसमें सभी आयु वर्ग को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई है। जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 7 तक एवं सीनियर वर्ग ओपन होगा, जिसमें किसी भी आयु वर्ग का प्रतिभागी भाग ले सकेगा।
समापन पर पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। विजेताओं को नगद राशि, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।