बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र में ग्रामीण की खाई में पत्थरों से दबी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आज एसपी सिमाला प्रसाद ने भी मौका मुआयना किया। उन्होंने जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
रामरति पिता केजा कुमरे (19) निवासी सिहार ने 21 जनवरी 2022 को रिपोर्ट की थी कि उसका पिता केजा पिता मंगलू कुमरे (55) निवासी सिहार 10 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे घर से बोरगांव जाने का कहकर निकला था। उसके वापस घर नहीं आने व तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर रामरति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर 21 जनवरी को गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने ली मामले की जानकारी
जांच के दौरान 23 जनवरी को ग्राम बोरगांव के पास गहरी खाई में एक गड्ढे में उसकी पत्थरों से दबी लाश मिली। इस पर मर्ग कायम कर जांच में लेकर पीएम कराया गया। जांच पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 302, 201भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। आज एसपी सिमाला प्रसाद ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मामले की जानकारी ली और पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए।