अजब-गजब चोरी : सीसी टीवी कैमरे ही चुरा ले गए चोर, लोग जागे तो मोटर साइकिल छोड़ कर भागे

▪️ दीनू पवार, साईंखेड़ा
Strange theft:  बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर स्थित ससुंद्रा चौराहे पर विगत कई दिनों से लगातार एक के बाद एक दुकान में चोरी की घटना हो रही है। चोर कभी पानठेला, तो कभी किराना दुकान, तो कभी चप्पल-जूते की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं मंगलवार रात्रि करीब 11.30 बजे चोरी की ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जिससे सभी दुकानदार अचंभित (shopkeeper marveled) हैं।

चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ही चुरा लिए (stole cctv cameras)। वहीं पंखा चौराहे पर रात 12 बजे एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़ दिए। यहां पड़ोसी जागे और बाहर निकले चोर अपनी बाइक छोड़ कर भाग निकले। वाहन को पंखा पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। विगत दो माह में यह पांचवी चोरी है। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लग पाया है। दुकान संचालकों का कहना है कि दुकानों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर हाथ नहीं लग पा रहे हैं।

चोरी की घटनाओं को रोकने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। अब उन्हें ही चोरों चुरा लिया। इसकी सूचना साईंखेड़ा थाना में पदस्थ एसआई धनसिंह सल्लाम को दी गई। इस संबंध में एसआई श्री सल्लाम ने बताया कि पंखा चौक पर जो बाईक मिली है उसके जरिये चोरों का पता लगया जा रहा है। क्या चोर उसी बाईक से चोरी को अंजाम दे रहे हंै, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News