infinix hot 11 2022 phone launch : दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा फीचर मिलेगा, कीमत 8999 रुपए

इनफीनिक्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 11 2022 को लॉन्च कर दिया है, जो लो बजट में आता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो कम कीमत में स्टाइलिश हैंडसेट चाहते हैं। इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलता है। रियर साइड में ब्रांड ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 64GB तक स्टोरेज, 4G सपोर्ट के साथ आता है। इसका सीधा मुकाबला रियलमी C31, पोको M3 और रेडमी 10 जैसे फोन से होगा।

इनफीनिक्स हॉट 11 2022 की कीमत

4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इसकी सेल 22 अप्रैल से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इनफीनिक्स हॉट 11 2022 को ऑरोरा ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड में पेश किया गया है।

इनफीनिक्स हॉट 11 2022 के स्पेसिफिकेशंस

• फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 550 निट्स की ब्राइटनेस और 89.5% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।

• फोन में 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

• इस फोन में माली G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 चिपसेट दिया गया है।

• फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

• साइड-माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बिना आती है। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप – C पोर्ट दिया गया है। 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड लेटेस्ट XOS 10 प काम करता है।

न्यूज सोर्स : https://dainik-b.in/cokzcQwdfpb

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment