यूं तो भारत में सरकारी मशीनरी की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपनी लापरवाह कार्यशैली से कब किस कारनामे को अंजाम दे दें, इसका कोई ठिकाना नहीं। लेकिन, कभी-कभी इनकी लापरवाही का शिकार हुए लोग भी इस कदर पलटवार करते हैं कि सरकारी अमला बगले झांकने को मजबूर हो उठता है। पश्चिम बंगाल में भी एक ऐसा ही घटनाक्रम हुआ है। इस मामले का वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में एक अधिकारी अपने सरकारी वाहन में बैठा है। वाहन की खिड़की के पास एक शख्स खड़ा है। वह कुछ कागजात उस अधिकारी को दिखा रहा है, लेकिन मुंह से कुछ नहीं बोल रहा है। उसकी जगह वह कुत्ते की तरह बार-बार केवल भोंक रहा है। वाहन के आगे की ओर लगी प्लेट पर गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल, एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एंड बीडीओ, बांकुरा लिखा है। इससे स्पष्ट है कि पूरा मामला पश्चिम बंगाल का है।
वीडियो और इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जी न्यूज द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक मसला यह था कि इस शख्स का नाम दत्ता था, लेकिन कर्मचारी द्वारा द की जगह क लिख दिया। इससे अर्थ का अनर्थ हो गया। इधर जैसे ही उस शख्स को राशन कार्ड मिला तो वह भी आग बबूला हो उठा। हालांकि उसने आपत्ति जताने और गलती सुधरवाने के लिए अनूठा अंदाज अपनाया।
यही कारण है कि ना केवल सरकारी अमले की यह गलती दुनिया भर में मशहूर हो गई बल्कि जो भुक्तभोगी था, वह भी हर तरफ प्रसिद्ध हो गया। वीडियो में ही आगे नजर आ रहा है कि इस व्यक्ति की बात समझने के बाद अधिकारी द्वारा अपने मातहत को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। इससे जाहिर है कि वह गलती भी तुरंत ही सुधर गई होगी, लेकिन उस व्यक्ति ने गलती बताने के लिए जो नायाब तरीका अपनाया, उसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। नीचे देखें पूरे घटनाक्रम का वीडियो…
राशन कार्ड में Dutta की जगह लिखा 'Kutta' तो भड़का शख्स, अधिकारी के सामने लगा भौंकने#ViralVideo #RationCard pic.twitter.com/K2O0tbY66f
— Zee News (@ZeeNews) November 19, 2022
इस वायरल हो रहे वीडियो को खासा पसंद भी किया जा रहा है। कुछ लोग इस गलती पर जहां सरकारी अमले पर निशाना साध रहे हैं तो कुछ यूजर उस शख्स की क्रिएटिविटी को सलाम कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना था कि इसी तरह के अनूठे अंदाज अपनाए जाए तो गलती करने वाले अधिकारी-कर्मचारी ढूंढते हुए खुद घर आएंगे और भूल सुधार करेंगे।
https://www.betulupdate.com/37071/