सेनेटरी पेड के प्रबंधन एवं मासिक धर्म जागरुकता के लिए सम्मान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    नगर पालिका बैतूल द्वारा स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों को जागरुक करने 25 दिसंबर को प्लॉग रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की ऐसी चुनिंदा सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता के लिए जागरुकता सहित अन्य कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का भी सम्मान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सशक्त सुरक्षा बैंक संचालित करने के लिए किया गया। संस्था अध्यक्ष एवं सशक्त सुरक्षा बैंक की संस्थापक गौरी पदम एवं संयोजक नीलम वागद्रे ने शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव में यह सम्मान मुख्य अतिथि आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला से प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर संजय शुक्ला, नेहा गर्ग सहित संस्था के सचिव भारत पदम, स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया भी मौजूद रहे।

    मासिक धर्म की भ्रांतियों से जागरुक कर रही संस्था
    बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का सशक्त सुरक्षा बैंक प्रकल्प मासिक धर्म की भ्रांतियों को लेकर पिछले तीन वर्षों से लगातार काम कर रहा है। नगर पालिका बैतूल, एचडीएफसी बैंक एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से संस्था द्वारा वार्डों में सशक्त सुरक्षा बैंक संचालित किए जा रहे है जहां से महिलाओं एवं किशोरियों को कम दरों पर उच्च गुणवत्ता के पेड उपलब्ध कराए जा रहे है। संस्था द्वारा स्कूल, कॉलेज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान जो भ्रांतियां वर्षों से समाज में व्याप्त है उसके विरुद्ध में केम्पेन चलाया जा रहा है। महिलाओं के स्वास्थ्य, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं उपयोग किए गए सेनेटरी पेड का उचित प्रबंधन कराने चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के लिए संस्था को प्रेरणा महोत्सव नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा सम्मानित किया गया।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment