शुक्रवार से और सस्ता होगा प्रदेश में डीजल और पेट्रोल

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    महंगा डीजल और पेट्रोल खरीद कर हलाकान हो चुके लोगों को अभी और राहत मिलने वाली है। केन्द्र शासन द्वारा 3 नवम्बर की मध्य रात्रि से एक्साइज़ ड्यूटी डीजल पर रुपया 10 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर कम किये जाने पर अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए वेट (वेल्यू एडेड टैक्स) में कटौती की है। इससे डीजल और पेट्रोल और सस्ते होंगे।
    राज्य शासन द्वारा आज 4 एवं 5 नवम्बर की मध्य रात्रि से डीजल एवं पेट्रोल दोनों पर वेट रेट पर 4 प्रतिशत की कमी किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही साथ डीजल पर निरुपित होने वाले अतिरिक्त कर में डेढ़ तथा पेट्रोल पर दो रुपया प्रति लीटर अतिरिक्त कर में कमी करने का भी निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के इस निर्णय से केन्द्र शासन द्वारा दी गई राहत के अतिरिक्त डीजल एवं पेट्रोल के रिटेल प्राइज में 7 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी। इससे इस वित्तीय वर्ष के शेष माहों में आम जनता को लगभग 1948 करोड़ रुपये का लाभ होने की संभावना है। इन निर्णयों से जहां 3 नवम्बर को भोपाल में डीजल की रिटेल प्राइज रुपये 107.90 प्रति लीटर थी, वह दिनांक 5 नवम्बर को लगभग 90.95 रुपये प्रति लीटर संभावित है। भोपाल में 3 नवम्बर को पेट्रोल की रिटेल प्राइज रुपये 118.83 प्रति लीटर थी, वह 5 नवम्बर को लगभग 106.86 रुपये प्रति लीटर संभावित है। बैतूल सहित अन्य सभी स्थानों पर भी दामों में कमी आएगी। डीजल-पेट्रोल के दाम कम किए जाने के कारण चाहे जो भी, लेकिन आम जनता को इससे राहत मिल रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment