शनिवार की शाम नेशनल हाईवे 69 पर अज्ञात कार की टक्कर से बिजली कंपनी में पदस्थ एक कर्मचारी की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मृत कर्मचारी के भतीजे राजकुमार खवसे ने बताया कि उनके चाचा ओजूलाल खवसे (55) बिजली कंपनी के पाढर स्थित वितरण केंद्र में क्लर्क के पद पर पदस्थ थे। ड्यूटी के बाद शाम को वे अपने घर बैतूल लौट रहे थे। इसी बीच पाढर के नजदीक पुलिया के पास एक अज्ञात कार चालक द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई।
उन्हें उपचार के लिए पाढर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पाढर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।