बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सालबर्डी की पांडव कचेरी के पास 5 दिन पुरानी युवक की लाश मिली है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
खेत जाने का कहकर निकला था, दो दिन बाद कुएं में मिला शव
थाना आठनेर के एएसआई हितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राम कोटवार की सूचना पर 11 दिसंबर को मौके पर पहुंचकर अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई है। हालांकि अभी तक के मृतक की पहचान करने कोई भी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रेलवे कर्मचारी का घर के पास मिला शव, गले पर हैं निशान
पुलिस द्वारा बताया गया कि जंगल के पास अज्ञात युवक की लाश पिछले 5 दिन से एक ही जगह रखी थी। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर अज्ञात लाश को बरामद किया है। यहां लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल चुकी है। ज्ञात हो कि यहां पर शिव धाम का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही बनी रहती है।