तालाब पर नहाने गए 4 बच्चे डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस, चारों के शव निकाले

By
Last updated:


  • उत्तम मालवीय/नवील वर्मा
    मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमागोहन में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक घटना में तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत होने की खबर है। ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुर एसडीओपी एमएस मीणा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू किया। इस घटना से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमागोहन ग्राम के 4 बच्चे आज दोपहर में तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान वे डूब गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर शाहपुर एसडीओपी श्री मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। एसडीओपी श्री मीणा ने बताया कि तालाब में 4 बच्चे डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया जा रहा है। तालाब से सभी चारों बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं।
    डूबने वालों में यह बच्चे हैं शामिल
    तालाब में डूबे बच्चों में पाढर निवासी और पाढर हॉस्पिटल में वार्ड बॉय प्रदीप धौलपुरी के दो बेटे निखिल (16) और प्रतीक (14), इन दोनों की मौसी की बेटी आयशा पिता टोनी (12) निवासी पाढर और मामा की बेटी कशिश पिता विशाल (16) निवासी सारणी शामिल हैं। यह सभी दोपहर 2 बजे पाढर से सटे आमागोहान गांव के पास स्थित चेक डैम में नहाने गए थे। यह सभी डैम पर नहा रहे थे कि इसी बीच इनमें से कोई एक डूबने लगा। बाकी भाई-बहन उसे बचाने का प्रयास करने लगे और इस बीच चारों पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment