Tata tiago : टाटा टियागो की इस सस्ती कार का आ गया नया वेरिएंट, इसमें मिलेंगे वे सभी फीचर्स जिनकी आपको थी चाह

टाटा (Tata) की कारें सस्ती होने के साथ ही सुरक्षा के मामले में भी कोई समझौता नहीं करती है। यही वजह है कि आज भी अधिकांश लोग tata की कार ही खरीदना पसंद करते हैं। दूसरी ओर टाटा कंपनी भी अपने उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ा-बढ़ा कर कारों के नए वेरिएंट पेश करती रहती है।

इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी हैचबैक टिआगो (Tata Tiago) में नया XT वैरिएंट जोड़ दिया है। ये वैरिएंट 5 नए फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने टिआगो NRG में भी XT वैरिएंट को शामिल किया है।

इन नए वैरिएंट मे 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल सेल्फ, को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर बी-पिलर टेप, हरमन ब्रांड का 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, रियर कैमरा और 4 ट्विटर स्पीकर दिया है। टाटा टिआगो की एक्स-शोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए से शुरू है।

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया

टाटा टिआगो और टिआगो NRG में Revotron 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया है, जो 85 bhp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये इंजन बेहद पावरफुल है जो ड्राइविंग के दौरान थ्रिल पैदा करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा और फॉलो-मी लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा टिआगो XT के नए फीचर्स

टाटा टिआगो XT के नए वैरिएंट में 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल सेल्फ, को-ड्राइवर साइड वैनिटी मिरर बी-पिलर टेप, हरमन ब्रांड का 7-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, रियर कैमरा और 4 ट्विटर स्पीकर दिया है। यह फीचर्स ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए शामिल किए हैं। XT वैरिएंट को कंपनी ने अपनी टिआगो NRG में भी शामिल कर दिया है।

पहले टिआगो NRG केवल टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम पर बेस्ड थी। अब ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए टाटा ने अब टियागो के नए XT ट्रिम के आधार पर NRG का कम कीमत वाला वैरिएंट पेश किया है। टिआगो XT के मुकाबले NRG XT में 10mm ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-आउट रूफ, चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर मिलता है।

News & Image Source :  https://www.livehindustan.com/auto/story-tata-tiago-xt-variant-gets-new-features-tiago-nrg-xt-launched-6865910.amp.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *