नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद अभिव्यक्ति मंच के डायरेक्टर जेपी यादव द्वारा संभाग स्तर पर शिक्षकों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान कर सामने लाने और निखारने के लिए संभाग स्तर पर सिंगिंग सुपरस्टार कंपीटिशन-2021 आयोजित की गई। इसमें संभाग के गायन में रुचि रखने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर पुरुष वर्ग में शामिल घोड़ाडोंगरी के विक्रांत गावंडे (प्रधानपाठक) ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस पर अभिव्यक्ति मंच के डायरेक्टर संभागीय उपायुक्त जेपी यादव द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं निखिल दास ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। श्री गावंडे को पुरुष वर्ग में संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर क्षेत्र के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित मित्रों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गौरतलब हो कि अभिव्यक्ति मंच द्वारा समय-समय पर संभाग स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने, उन्हें मंच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
ज्ञान के साथ सुरों के भी महारथी: संभाग में अव्वल रहे शिक्षक विक्रांत गावंडे
नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद अभिव्यक्ति मंच के डायरेक्टर जेपी यादव द्वारा संभाग स्तर पर शिक्षकों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान कर सामने लाने और निखारने के लिए संभाग स्तर पर सिंगिंग सुपरस्टार कंपीटिशन-2021 आयोजित की गई। इसमें संभाग के गायन में रुचि रखने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर पुरुष वर्ग में शामिल घोड़ाडोंगरी के विक्रांत गावंडे (प्रधानपाठक) ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस पर अभिव्यक्ति मंच के डायरेक्टर संभागीय उपायुक्त जेपी यादव द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं निखिल दास ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। श्री गावंडे को पुरुष वर्ग में संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर क्षेत्र के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित मित्रों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। गौरतलब हो कि अभिव्यक्ति मंच द्वारा समय-समय पर संभाग स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने, उन्हें मंच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com