एक हैरतंगेज मामले में रानीपुर क्षेत्र में जुआड़ी के पास बाइक सवार युवक की जेब में रखा मोबाइल फटने से बाइक दीवार से टकराई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक युवती भी लिफ्ट लेकर बाइक से जा रही थी, वह भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे नागपुर रेफर किया गया है।
डायल हंड्रेड के कांस्टेबल विनीत चौधरी और पायलट मनोज डोंगरे के अनुसार रानीपुर थाने से दुर्घटना की जानकारी लगी थी। मौके पर पहुंचने पर पाया कि जुआड़ी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त पड़ी है और मौके पर युवक एवं युवती गंभीर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। लड़के के जेब में मोबाइल फटा हुआ था जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम पिता कैलाश उइके (20) निवासी बासन्या ढाना किसी काम से बैतूल गया था। वह बैतूल से वापस अपने गांव लौट रहा था। दूसरी ओर सारणी निवासी युवती अंजना मरकाम अपनी मां के साथ मामा रमेशचंद्र के घर बासन्या आई। मंगलवार को अपनी मम्मी के साथ रतनपुर में प्रहलाद उइके के यहां बारसे के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। वह वापस हो रही थी। रतनपुर में उसने बैतूल से लौट रहे शिवम को पहचान लिया और लिफ्ट लेकर वह उसके साथ लौट रही थी। पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके ने बताया कि दुर्घटना के बारे में ऐसा पता चला है कि जुवाड़ी के पास युवक के जेब में रख मोबाइल फट गया और मोटर साइकिल मकान की दीवार से जा टकराई और युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवती के पिता नगर पालिका सारणी में काम करते हैं वहीं युवक के पिता शिक्षक हैं। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पदस्थ डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को जब हॉस्पिटल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवती को सिर पर गंभीर चोटें आई है। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।