आजाद अध्यापक संघ की प्रांत अध्यक्ष शिल्पी शिवान ने आजाद अध्यापक संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष पद पर मृदुभाषी, कर्मठ, मितभाषी, संघर्षर्शील, निर्भीक, जुझारू, अध्यापक संवर्ग के हितों के लिए तत्पर रहने तथा बैतूल जिले के अध्यापकों की समस्याओं के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले अध्यापक रवि सरनेकर को मनोनीत किया है। इस मौके पर रवि सरनेकर ने जिले के अध्यापकों के समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव संघर्षरत रहने की बात कही। श्री सरनेकर को आजाद अध्यापक संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेंद्र कटारे, विनोद पड़लक, सचिन राय, साहेबराव चिल्हाटे, अतुल पटेल, भोजराज गुजरे, अनिल कापसे, रमेश बारस्कर, अशोक घोड़की, सुरेश गावंडे, दिनेश सोनारे, मुकेश सारियाम, लीलाधर नागले, भीमराव दवन्डे, विवेक तिवारी, संतोष जोठे, आनन्द दुबे, अतावर कुरेशी, रामचन्द्र पोटफोड़े, केएल जितपुरे, उत्तम झाड़े, अंकुश उइके, विजय साहू, नन्दकिशोर इवने, ज्ञानेंद्र शुक्ला, सुनील मोरले, रामराज पाल, सुनील पण्डागरे, चंद्रभान बारस्कर, गणेश गंगारे, राजू गंगारे, ओझु धुर्वे, रविन्द्र बिसोने, गंगाराम घुड़ाले, जगदीश मिसर, धनराज पाटील, गोकुल झरबड़े, राजू आठनेरे, श्रीराम भुसकुटे, विजय पटैया, गिरीश मालवीय, राजकुमार राठौर, रवि अतुलकर, विजय कोरी, भीम लांजीवार, शैलेंद्र बिहारिया, अमरलाल यादव, हेमलता खातरकर, जितेन्द्र देशमुख, राजू सरनेकर, राजेश मन्नासे, अनीता सोनारे, आरती सातनकर, शामनी देव, दीक्षा साहू, संगीता माकोड़े, सरस्वती लोखंडे, सीमा असवारे, रश्मि मोहबे, पुष्पा सिंगारे, प्रेमवती उइके, सरिता चौहान, रीना इवने, पूर्णिमा, माया भूमरकर, छाया नागले, कुँवरसिह चौहान, लीलाधर खातरकर, अशोक खातरकर, दिनेश खातरकर, प्रीतम मरकाम गुणवंत खातरकर ने बधाई दी है
जुझारू शिक्षक रवि सरनेकर बने आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता
आजाद अध्यापक संघ की प्रांत अध्यक्ष शिल्पी शिवान ने आजाद अध्यापक संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष पद पर मृदुभाषी, कर्मठ, मितभाषी, संघर्षर्शील, निर्भीक, जुझारू, अध्यापक संवर्ग के हितों के लिए तत्पर रहने तथा बैतूल जिले के अध्यापकों की समस्याओं के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले अध्यापक रवि सरनेकर को मनोनीत किया है। इस मौके पर रवि सरनेकर ने जिले के अध्यापकों के समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव संघर्षरत रहने की बात कही। श्री सरनेकर को आजाद अध्यापक संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेंद्र कटारे, विनोद पड़लक, सचिन राय, साहेबराव चिल्हाटे, अतुल पटेल, भोजराज गुजरे, अनिल कापसे, रमेश बारस्कर, अशोक घोड़की, सुरेश गावंडे, दिनेश सोनारे, मुकेश सारियाम, लीलाधर नागले, भीमराव दवन्डे, विवेक तिवारी, संतोष जोठे, आनन्द दुबे, अतावर कुरेशी, रामचन्द्र पोटफोड़े, केएल जितपुरे, उत्तम झाड़े, अंकुश उइके, विजय साहू, नन्दकिशोर इवने, ज्ञानेंद्र शुक्ला, सुनील मोरले, रामराज पाल, सुनील पण्डागरे, चंद्रभान बारस्कर, गणेश गंगारे, राजू गंगारे, ओझु धुर्वे, रविन्द्र बिसोने, गंगाराम घुड़ाले, जगदीश मिसर, धनराज पाटील, गोकुल झरबड़े, राजू आठनेरे, श्रीराम भुसकुटे, विजय पटैया, गिरीश मालवीय, राजकुमार राठौर, रवि अतुलकर, विजय कोरी, भीम लांजीवार, शैलेंद्र बिहारिया, अमरलाल यादव, हेमलता खातरकर, जितेन्द्र देशमुख, राजू सरनेकर, राजेश मन्नासे, अनीता सोनारे, आरती सातनकर, शामनी देव, दीक्षा साहू, संगीता माकोड़े, सरस्वती लोखंडे, सीमा असवारे, रश्मि मोहबे, पुष्पा सिंगारे, प्रेमवती उइके, सरिता चौहान, रीना इवने, पूर्णिमा, माया भूमरकर, छाया नागले, कुँवरसिह चौहान, लीलाधर खातरकर, अशोक खातरकर, दिनेश खातरकर, प्रीतम मरकाम गुणवंत खातरकर ने बधाई दी है

उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com