जुझारू शिक्षक रवि सरनेकर बने आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आजाद अध्यापक संघ की प्रांत अध्यक्ष शिल्पी शिवान ने आजाद अध्यापक संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष पद पर मृदुभाषी, कर्मठ, मितभाषी, संघर्षर्शील, निर्भीक, जुझारू, अध्यापक संवर्ग के हितों के लिए तत्पर रहने तथा बैतूल जिले के अध्यापकों की समस्याओं के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले अध्यापक रवि सरनेकर को मनोनीत किया है। इस मौके पर रवि सरनेकर ने जिले के अध्यापकों के समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव संघर्षरत रहने की बात कही। श्री सरनेकर को आजाद अध्यापक संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राजेंद्र कटारे, विनोद पड़लक, सचिन राय, साहेबराव चिल्हाटे, अतुल पटेल, भोजराज गुजरे, अनिल कापसे, रमेश बारस्कर, अशोक घोड़की, सुरेश गावंडे, दिनेश सोनारे, मुकेश सारियाम, लीलाधर नागले, भीमराव दवन्डे, विवेक तिवारी, संतोष जोठे, आनन्द दुबे, अतावर कुरेशी, रामचन्द्र पोटफोड़े, केएल जितपुरे, उत्तम झाड़े, अंकुश उइके, विजय साहू, नन्दकिशोर इवने, ज्ञानेंद्र शुक्ला, सुनील मोरले, रामराज पाल, सुनील पण्डागरे, चंद्रभान बारस्कर, गणेश गंगारे, राजू गंगारे, ओझु धुर्वे, रविन्द्र बिसोने, गंगाराम घुड़ाले, जगदीश मिसर, धनराज पाटील, गोकुल झरबड़े, राजू आठनेरे, श्रीराम भुसकुटे, विजय पटैया, गिरीश मालवीय, राजकुमार राठौर, रवि अतुलकर, विजय कोरी, भीम लांजीवार, शैलेंद्र बिहारिया, अमरलाल यादव, हेमलता खातरकर, जितेन्द्र देशमुख, राजू सरनेकर, राजेश मन्नासे, अनीता सोनारे, आरती सातनकर, शामनी देव, दीक्षा साहू, संगीता माकोड़े, सरस्वती लोखंडे, सीमा असवारे, रश्मि मोहबे, पुष्पा सिंगारे, प्रेमवती उइके, सरिता चौहान, रीना इवने, पूर्णिमा, माया भूमरकर, छाया नागले, कुँवरसिह चौहान, लीलाधर खातरकर, अशोक खातरकर, दिनेश खातरकर, प्रीतम मरकाम गुणवंत खातरकर ने बधाई दी है

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *