जिले के 5 थानों और 2 चौकियों के बदले प्रभारी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने मंगलवार को महकमे में एक और बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने 5 थानों और 2 चौकियों के प्रभारियों को बदलने के साथ ही 2 अन्य उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है। एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा आज जारी आदेश में शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती को आठनेर थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक अपाला सिंह को रक्षित केंद्र से शाहपुर थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक नन्हेंवीर सिंह को रक्षित केंद्र से रानीपुर थाना प्रभारी, आठनेर थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले को साईंखेड़ा थाना प्रभारी, निरीक्षक और कंट्रोल रूम प्रभारी सतीश अंधमान को महिला थाना प्रभारी, उप निरीक्षक और साईंखेड़ा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी को पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरियाम को घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा उपनिरीक्षक प्रीति पाटिल को महिला थाना से थाना आमला और उपनिरीक्षक चित्रा सिंह कुमरे को रक्षित केंद्र से महिला थाना पदस्थ किया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment