कांग्रेस विधायक निलय डागा फिर शुरू करेंगे राम मंदिर सहभागिता अभियान, चुना यह खास दिन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा अपने जन्मदिन 10 दिसंबर से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहभागिता अभियान पुनः प्रारंभ करेंगे। इस अभियान के साथ-साथ वे विधायक निधि के कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे। इस अभियान के दौरान राज धर्म और राम धर्म का यह अनूठा संगम देखने को मिलेगा। विगत वर्ष कोरोना के चलते यह अभियान स्थगित कर दिया गया था।

    बैतूल विधायक श्री डागा ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर में अपनी विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता का संकल्प लिया था। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए विधायक श्री डागा अपने जन्मदिन 10 दिसंबर से अभियान को पुनः प्रारंभ कर रहे हैं। इस संबंध में विधायक श्री डागा का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार का धन संग्रह नहीं, बल्कि जन-संग्रह है। इससे अधिकाधिक लोग भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर से तथा मंदिर भक्तों से सीधा जुड़ सकेंगे। इससे वे गर्व से कह सकें कि यह मंदिर हमारा है। यह भक्त के श्रद्धापूर्वक समर्पण का पुनीत अभियान है। इस अभियान में एक- एक रुपए का सहयोग राम मंदिर निर्माण में सहभागिता के लिए रखा गया है।

    त्रिवेणी गौशाला में गौ माता का करेंगे पूजन

    विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री डागा 10 दिसंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम राम मंदिर में भगवान राम की आरती के बाद त्रिवेणी गौशाला पहुंचकर गौ माता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे दादाजी कुटी से पूजन कर राम मंदिर सहभागिता अभियान खंजनपुर मालवीय वार्ड से प्रारंभ करेंगे। सहभागिता अभियान के दौरान श्री डागा शहर में विधायक निधि के कार्यों का भी भूमि पूजन करेंगे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment