ऑटो चालकों पर एकतरफा कार्यवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

  • उत्तम मालवीय, बैतूल @ 9425003881
    गुरुवार को आमला नगर में अचानक आरटीओ का काफिला आया और ऑटो चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल ने ऑटो चालकों पर की गई कार्यवाही का विरोध व्यक्त कर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल ने आरटीओ के अधिकारियों से निवेदन भी किया कि ऑटो चालकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दो सालों से कोरोना काल में ऑटो चालकों ने ऑटो नहीं चलाया। इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। ऑटो चालकों ने अपने और अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए जो कर्ज लिया था, आज तक वह कर्ज चुकाया नहीं गया है। इसके बाद आज तक ऐसी कोई कार्यवाही कभी नहीं की गई है। पाल का कहना है कि आरटीओ को नियम अनुसार ऑटो चालक संघ एवं ऑटो चालकों को बुलाया जाकर सूचना दी जानी थी कि ऑटो के सभी दस्तावेज कम्प्लीट किए जाएं, लेकिन आरटीओ द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई और अचानक ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर ऑटो पुलिस थाने में खड़े करवा लिए गए हैं जबकि ऑटो चालकों के सामने भूखे मरने की नौबत है। दो सालों से स्कूल भी बंद थे और कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते ऑटो नहीं चला पाए। अब ऐसी कार्यवाही से ऑटो चालकों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऑटो चालक संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि अचानक की गई कार्यवाही की जांच की जाएं एवं ऑटो को थाने से छोड़ा जाएं।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *