आइएं आंगनवाड़ी… कार्यकर्ता एवं सहायिका ने पीले चावल रखकर किया बच्चों को आमंत्रित

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881

    लंबे अंतराल के बाद सोमवार से आंगनवाड़ियों में बच्चों की किलकारी सुनाई देने लगी है। आंगनवाड़ियों की शुरुआत के तहत शासन ने आज 15 नवंबर को ‘आइएं आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम चलाया और बच्चों की उपस्थिति के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन शुरू किया। भैंसदेही परियोजना के अंतर्गत चिल्कापुर सेक्टर के आंगनवाड़ी केंद्र चिल्कापुर-2 में बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा मशीह के निर्देशन एवं सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती कास्देकर के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपाली साहू एवं सहायिका संतोषी बोड़खे ने आंगनवाड़ी के बच्चों तथा अभिभावकों से डोर-टू-डोर संपर्क कर पीले चावल रखते हुए उन्हें आंगनवाड़ी आने हेतु आमंत्रित किया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंगनवाड़ी पधारे बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत के पश्चात उन्हें सामुदायिक सहभागिता से बनाया गया विशेष भोजन कराया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साहू ने बच्चों से अब नियमित आंगनवाड़ी केंद्र आने तथा कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए उसका पालन करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच धर्मराज कास्देकर, उपसरपंच निलेश राने एवं पालक उपस्थित थे।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment