अनाथ बच्चों के लिए देवदूत बने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, खातों में पहुंचे 2 लाख रुपये

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन ने कोरोना काल में अनाथ हुए 100 बच्चों के खातो में एक माह की पहली किश्त दो लाख रुपये उनके खातों में डाल दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की पहल पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ऐसे 100 बच्चे जिनके पालकों की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी, को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गोद लेने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुसार एक वर्ष तक भाजपा कार्यकर्ता प्रति बच्चे को प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।

    इस संबध में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बताया कि पार्टी ने 100 बच्चों के खातो में एक माह की राशि दो हजार रुपये प्रति बच्चे के मान से दो लाख रुपये डाल दी है। उन्होंने बताया कि 10 बच्चों को एक वर्ष तक पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल व्यक्तिगत तौर पर राशि प्रदान करेंगे। सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे स्वेच्छानुदान निधि से 10-10 बच्चों को एक वर्ष तक राशि प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गोद लेने की घोषणा करते हुए समाज से भी इसमें सहयोग का आह्वान किया था। मुख्यमंत्री के आह्वान एवं वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की पहल पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने 100 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की थी। इस सबंध में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा भी आग्रह किया गया था। बाल कल्याण समिति एवं प्रशासन द्वारा दी गई सूची के आधार पर भाजपा ने 100 बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया और एक माह की राशि दो लाख रुपये बुधवार को बैंक मे जमा कर दी है। इनमें आठनेर ब्लॉक के 8 बच्चे, आमला 14, प्रभातपट्टन 8, बैतूल 23, भैंसदेही 5, मुलताई 23, शाहपुर 16, सारनी 1 और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के 2 बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर प्रदेश भर में सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ बच्चों को गोद लेने आगे आ रहे हैं परंतु भाजपा का बैतूल जिला संगठन पहला ऐसा राजनैतिक संगठन है जिसने इस योजना के तहत 100 बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया है।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *